HSSC CET MAINS EXAM : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट के डबल बेंच ने CET पर लगी रोक हटा दी है।
आपको बता दें कि 5 अगस्त यानी आज सुबह CET के मेंस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था। सरकार की याचिका पर डबल बेंच में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि CET एग्जाम होगा, लेकिन परिणाम जारी करने पर रोक रहेगी।
हरियाणा सरकार ने एकल बेंच के आदेश को चुनौती देने के लिए डबल बेंच में अपील दायर की जिस पर शनिवार सुबह सुनवाई हुई। वहीं हाईकोर्ट के शनिवार को आए आदेश से हरियाण सरकार व अभ्यार्थियो को बड़ी राहत मिली है। हरियाणा के 5 जिलों में ये परीक्षाएं होनी है। जिनमें पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और हिसार शामिल हैं। इन 5 जिलों में ग्रुप-56 और ग्रुप-57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी है।