Haryana Budget 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया। उन्होंने प्रदेश के इतिहास में पहली बार 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया है। पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड रुपए का बजट पेश किया था। अपने भाषण में CM सैनी ने कहा की हमे सबसे हटकर काम करना होगा। साथ ही इस बजट में उन्होंने हर वर्गों पर ध्यान दिया है। उन्होंने अपने भाषण में गुरुग्राम - पंचकूला को AI हब बनाने की भी बात कही अपने भाषण में उन्होंने कहा की इस साल बजट को लेकर हमे लगभग ग्यारह हजार सुझाव मिले थे। और सबके सुझावों को ध्यान में रखा गया है। और उन्होंने हर साल राज्य में 50 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने की भी बात कही।
ये हैं खास योजनाएं
लाडो लक्ष्मी योजना -
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने महिलाओं को प्रति माह ₹2100/- की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया था जिसको पूरा करने के लिए "लाडो लक्ष्मी योजना" को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए मैंने 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
नशे के खिलाफ योजना -
मुख्यमंत्री ने कहा की नशामुक्त राज्य बनाना मेरा संकल्प है। और इसके लिए मैंने प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव भी सदन में रखा। इस प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक बजट आवंटित किया गया है।
कॉलज छात्राओं की ट्यूशन फीस माफ-
मुख्यमंत्री ने कहा की 3 लाख से कम आय वाले परिवार की छात्राओं को विश्वविद्यालयों के प्रागंणों में स्थित महाविद्यालयों में BSC कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ होगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक लाख रूपए पर कोई ब्याज नहीं लगने की भी बात कही उन्होंने अपने भाषण में राज्य में नया डिपार्टमेंट बनाने का ऐलान किया। उन्होंने बजट भाषण में बताया कि नए विभाग को डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम दिया गया है। किसानों से एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं। महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
इसके साथ मुख्यमंत्री ने महिला डेयरी किसानों के लिए योजना,कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना और ओलिंपिक मेडल विनर्स को बिजनेस के लिए 10 लाख देने की बात कही इसके अलावा महिलाओं को मुफ्त लोन देने की बात कही गयी जिससे की वो अपना स्टार्टअप शुरू कर सकें। और आत्मनिर्भर हो सकें।