Haryana Assembly: हरियाणा की मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने 17 मार्च को बजट पेश किया। बतौर वित्त मंत्री नायाब सैनी ने आम जनों से लेकर किसान,नारी,युवा सबके लिए पिटारा खोल दिया। जिसमे कई ऐसी योजना निकली जिससे हरियाणा का चौमुखी विकास हो सके। वही इस बजट का आकार 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का है। साथ ही ये कयास लगाए जा रहे है की लाडो लक्ष्मी योजना पर हंगामा हो सकता है।
ये है लाडो लक्ष्मी योजना
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने को मजबूर हरियाणा की महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद की जाएग। लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अंत्योदय सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपका बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है। इसके साथ बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। परिवार पहचान पत्र होना चाहिए तब जाकर आप योजना का लाभ ले पाएंगे। और आपको योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी मिलता है लाभ
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी इस प्रकार की योजना सरकार द्वारा बनाया गया है। जिसके तहत महिलाओं को हर महीने योजना के अनुसार कुछ राशि प्रदान करती है। जिससे की महिलाऐं आत्मनिर्भर बन सके और अपने लिए कुछ करने के लिए उनको किसी पर निर्भर न रहना पड़े। हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए BPL कैटेगरी का होना जरूरी है।