गुरुवार को भारी बारिश होने से बदरीनाथ हाईवे पर पंतगांव में तीन मंजीला घर का आधा हिस्सा भर से गिर गया। गनीमत यह रही कि उस हिस्से की ओर सोई महिला की तेज आवाज से नींद खुल गई और वह बाहर की ओर भाग निकली। जिससे उसकी जान बच गई। वहीं आधे हिस्से में स्थित बरामदे में सोए उसके पति व बेटा इसकी चपेट में आने से बच गए।
गुरुवार तड़के भारी बारिश से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पंतगांव में तीन मंजिला घर का आधा हिस्सा भर भराकर ढह गया। गनीमत यह रही कि उस हिस्से की ओर सोई महिला की तेज आवाज से नींद खुल गई और वह बाहर की ओर भाग निकली। जिससे उसकी जान बच गई। वहीं आधे हिस्से में स्थित बरामदे में सोए उसके पति व बेटा इसकी चपेट में आने से बच गए।
जानकारी अनुसार, गुरुवार को सुबह से ही बारिश हो रही थी। जिससे पंतगांव में एक पुराने मकान का आधा हिस्सा गिर गया। घटना के समय शशि पांडे(47) दूसरी मंजिल पर सोई थी। पहली मंजिल गिरने की भारी आवाज से उसकी नींद खुल गई और वह बाहर की ओर दौड़ पड़ी। थोड़ी देर में दूसरी मंजिल का आधा हिस्सा भी ढह गया। वहीं, बरामदे में सोने से उसके पति द्वारिका प्रसाद व बेटा आयुष मलबे की चपेट में आने से बच गए।