Govt Jobs: इन दिनों ओडिशा पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्तियां निकली हुई हैं। फिलहाल स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSB) ने कुल भर्ती में 720 पदों को और बढ़ा दिया है। नए पदों को मिलाकर अब कुल 2030 पदों पर पोस्टिंग की जाएंगी। इससे पहले, सिपाही के 1360 पदों पर भर्ती की जा रही थी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा या अन्य बोर्ड द्वारा आयोजित किसी अन्य समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।
10वीं की परीक्षा में ओड़िया विषय में पास होना जरूरी है।
ओड़िया भाषा बोलना, पढ़ना और लिखना आना चाहिए।
आयु :
उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2024 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होना चाहिए।
आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (सीबीआरई)
शारीरिक दक्षता परीक्षा
ड्राइविंग टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
सैलरी :
21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह।
एग्जाम पैटर्न :
कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे।
यह परीक्षा दो घंटे तक चलेगी।
एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
निगेटिव मार्किंग (0.25 अंक) होगी।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाएं।
ओडिशा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फॉर्म 2024 भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।