Teacher's Day in Shimla:हिमाचल प्रदेश में शिक्षक दिवस के दिन राजभवन शिमला में 16 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इनमें से 14 को स्टेट टीचर अवॉर्ड दिया, जबकि पिछले साल दिल्ली में राष्ट्रपति से पुरस्कार पाने वाले दो अध्यापकों को भी टीचर्स अवॉर्ड से नवाजा।
वहीं दिल्ली में कांगड़ा जिला के इंदोरा में मोहटिल स्कूल के विजय कुमार को दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड से राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी। स्टेट टीचर अवार्डी की सोमवार शाम के वक्त कल जारी लिस्ट के अनुसार, 13 अध्यापकों को स्टेट टीचर अवार्ड मिलना था। मगर, रातोरात छोटा शिमला स्कूल के लेक्चरर रविंद्र सिंह राठौर का नाम भी इस सूची में शामिल किया गया। इसी स्कूल से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की शिक्षा भी हुई है।
ये शिक्षक हुए सम्मानित
अमर चंद चौहान, (प्रिंसिपल) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी जिला कुल्लू
दीपक कुमार, (लेक्चरर बायोलॉजी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा (छात्र)
अशोक कुमार (लेक्चरर कॉमर्स) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी (छात्र)
किशन लाल (DPE) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा कुल्लू
हेमराज (TGT नॉन-मेडिकल), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमरी
कमल किशोर (कला शिक्षक) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टयूरी ऊना
नरेश शर्मा (हेड टीचर) राजकीय प्राथमिक पाठशाला गीरथरी हमीरपुर
प्रदीप कुमार (JBT) राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलोह सोलन
शिव कुमार (JBT) जीपीएस ककराणा ऊना
कैलाश सिंह शर्मा, (JBT) राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला लालपानी शिमला
रविंद्र सिंह राठौर, लेक्चरर, रावमापा छोटा शिमला
शिक्षा विभाग की चयन समिति ने इन तीन टीचरों को अवॉर्ड देने की थी अनुशंसा
किशोरी लाल (उप निदेशक) CHT डेरा परोल हमीरपुर, वर्तमान में उप निदेशक इंस्पेक्शन हमीरपुर
दलीप सिंह (लेक्चरर अंग्रेजी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वासनी सिरमौर
हरीराम शर्मा (प्रिंसिपल) राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा शिमला
बच्चों को दे ऋषि कुल की शिक्षा: राज्यपाल
कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि टीचर डे को शिक्षाविद सर्व पल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है। इससे शिक्षकों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि हिमाचल को देव भूमि बनाए रखने में के लिए बच्चों को ऋषि कुल की शिक्षा देने का प्रयत्न करें।
3000 स्कूल सिंगल टीचर के सहारे: रोहित
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में 3000 स्कूल सिंगल टीचर और 455 पाठशालाएं एक-एक टीचर के सहारे चल रही थी। शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए कैबिनेट ने 6000 पद भरने की पहले ही मंजूरी दे दी है। जैसे ही नए चयन आयोग का गठन हो जाता है, इन पदों पर शिक्षकों की भर्तियां शुरू की जाएगी।
15 टीचरों को अवार्ड, महिला एक भी नहीं
गौरतलब है कि शिक्षक दिवस पर कुल मिलाकर 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मगर इनमें महिला टीचर एक भी नहीं है, जबकि शिक्षा विभाग में 20 हजार से ज्यादा महिला टीचर हैं। इसी तरह प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जिला और बिलासपुर से भी किसी टीचर को स्टेट अवॉर्ड के लिए चयनित नहीं किया गया, जबकि कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा टीचर है।
जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह ने विशेषकर ट्राइबल जिलों के शिक्षकों को अवॉर्ड के लिए खास महत्व देने के निर्देश दिए थे। मगर मौजूदा सरकार ने इसकी जरूरत नहीं समझी। इससे चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। बीते सालों के दौरान भी चयन प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। इस तरह के विवाद से बचने के लिए शिक्षा विभाग ने पिछले कल दोपहर बाद ही टीचरों के अवॉर्ड की सूची को जारी किया। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कार्यक्रम से लगभग 15 घंटे पहले लिस्ट मीडिया को जारी की गई।