Gorakhpur Weather : गोरखपुर में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक अपनी चाल बदली है। जहां बारिश के साथ -साथ ओले गिरने की भी खबर सामने आई है। जिससे गेहूं के फसल के नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है। सोमवार की सुबह 8:00 बजे अचानक बादल छाए और बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ 10 से 12 एमएम के ओले भी गिरे हैं। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश जैसी स्थिति देखी गई है। लखनऊ से अंबेडकरनगर तक तेज बारिश हुई है।
तेज हवाओं से फसलों को नुकसान
गेहूं के फसल के साथ - साथ सब्जी उगाने वालों के भी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभिन्न जिलों में हुई बारिश को देखते हुए अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे की किसानो को कोई नुकसान ना झेलना पड़े। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने फसलों के आकलन हेतु भी निर्देश दिए।
प्रदेश के पश्चिमी भाग में भी असर
पश्चिमी यूपी में भी पिछले दिनों में बारिश का असर देखने को मिला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अचानक बढ़ी गर्मी के बीच बारिश ने लोगों को तो राहत तो दी है, लेकिन किसानों के लिए मुश्किल बढ़ी है। आसमान से गिरते ओले खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बारिश और तेज हवाओं से खड़ी फसलों के गिरने का अंदेशा भी जताया जा रहा है।