मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। 15 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे राजू को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद होश आ गया है। दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त से राजू हॉस्पिटल में बेहोश पड़े हुए है। उनका इलाज दिल्ली के एम्स (AIIMS) में जारी है। हालांकि 15 दिनों से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे राजू अब भी वेंटिलेटर पर हैं। ऐसे में उनके फैंस और चाहने वाले लगातार उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। राजू के तमाम फैंस जो उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे थे, वे अब चैन की सांस ले सकते है।
एडवाइजर ने दी जानकारी
राजू श्रीवास्तव के PRO और एडवाइजर अजीत सक्सेना ने उनके सेहत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 'राजू श्रीवास्तव को सुबह 8:10 बजे होश आ गया है।' राजू के होश में आने से कॉमेडियन के परिवार के चेहरों की मुस्कान लौट आई है।
दोस्तों ने जाहिर की खुशियां
राजू श्रीवास्तव के होश में आने के बाद से उनके शुभचिंतक अपनी खुशी जाहिर कर रहे है। इसी बीच राजू के दोस्त सुनील पाल ने भी राजू श्रीवास्तव के होश में आने पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा- गुड न्यूज दोस्तों...राजू भाई को होश आ गया है। थैंक गॉड.. मैं कहता था ना कि चमत्कार होगा।
राजू श्रीवास्तव को अब दी जा रही है न्यूरोलॉजी थेरेपी
बीते दिन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर जारी किए गए अपडेट में कहा गया था कि उनके ब्रेन को छोड़कर पूरी बॉडी काम कर रही है। ब्रेन का इंफेक्शन भी खत्म किया जा चुका है। राजू श्रीवास्तव को न्यूरो फिजियोथेरेपी भी दी जा रही है। उनका इलाज फिलहाल एम्स के न्यूरोलॉजी की देखरेख में जारी है।
कब और कैसे बीमार पड़े राजू
10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए अचानक उनके चेस्ट में दर्द हुआ और वे नीचे गिर पड़े। इसके बाद वहां मौजूद उनके जिम ट्रेनर फौरन राजू को अस्पताल लेकर गए। राजू तभी से दिल्ली के AIIMS में डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं और आज 15 दिन बाद उन्हें होश आया है।