Gold Price: सोने और चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते MCX पर कीमतें गिर गई हैं। सोने का भाव 150 रुपए फिसलकर 59710 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसी तरह चांदी भी 330 रुपए सस्ती हुई है। MCX पर चांदी का रेट 70759 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही। सोने और चांदी में आ गिरावट की वजह डॉलर की मजबूती है।
सोने-चांदी पर आउटलुक
कमोडिटी मार्केट के जानकारों के मुताबिक आगे सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल सकती है। MCX पर सोने का भाव 59500 रुपए के भाव तक फिसल सकता है। इसके लिए 59500 रुपए के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह है। इस पर 60300 रुपए का स्टॉपलॉस है। इसी तरह चांदी में भी 72100 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ बिकवाली करें। इसके लिए 70500 रुपए प्रति किलोग्राम का टारगेट है।