कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। वह जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अब तक सैकड़ों नेताओं को तोड़ चुके हैं। इसके अलावा गुलाम नबी आजाद के समर्थन में आज 5,000 कार्यकर्ता भी कांग्रेस छोड़ने वाले हैं। लेकिन कांग्रेस का यह नुकसान यहीं नहीं थमता दिख रहा। बल्कि इसकी आग हिमाचल (Himachal) और हरियाणा (Haryana) तक तेजी से फैल रही है। एक तरफ भूपिंदर सिंह हुड्डा की गुलाम नबी आजाद से मुलाकात ने हरियाणा कांग्रेस में बवाल मचा दिया है तो वहीं हिमाचल में भी आनंद शर्मा के 'आजाद बोल' के साइड इफेक्ट्स सामने आ रहे हैं।
हिमाचल में आनंद शर्मा ने बढ़ाई टेंशन
हिमाचल में इसकी बानगी बुधवार को भी देखने को मिली, जब कांग्रेस ने 10 गारंटियों की घोषणा की, जिसमें पुरानी पेंशन स्कीम (OPP) बहाल करना शामिल है। चुनावी मिशन के दौरान कांग्रेस का अब तक का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम था, लेकिन आनंद शर्मा इसमें शामिल नहीं हुए। वहीं कांग्रेस के ऐलानों की राहुल गांधी ने तारीफ की। इससे पहले हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की इलेक्शन कैंपेन कमिटी के चेयरमैन के पद से भी आनंद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में कार्यक्रम में उनकी गैरहाजिरी से यह माना जा रहा है कि उनकी नाराजगी अभी भी कायम है। भले ही हिमाचल प्रदेश में आनंद शर्मा का बहुत ज्यादा कोई जनाधार नहीं है, लेकिन इस तरह की फूट पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर बुरा असर डाल सकती है।
हरियाणा में महाभारत, शैलजा ने खोला मोर्चा
वहीं, हरियाणा में भी गुलाम नबी आजाद के कारण महाभारत छिड़ गई है। गुलाम नबी आजाद से सोमवार को मिलने वाले नेताओं में आनंद शर्मा (Anand Sharma), भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) शामिल थे। अब इस मुलाकात को लेकर हरियाणा की सीनियर नेता कुमारी शैलजा (Miss Selja) ने हुड्डा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि हाईकमान को भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ ऐक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए। यह साफ है कि हरियाणा में आने वाले दिनों में कांग्रेस में उठापटक होने की संभावना है। यह संकट ऐसे समय पैदा हुआ है, जब हाईकमान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा में कमान दे दी है। इसके बाद भी गुलाम नबी आजाद से उनकी नजदीकी खटकने वाली है।