गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में स्कूल बस में बैठे एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बच्चे की मौत सिर से किसी चीज के टकराने से हुई है। अभी भी घटना में संदेह बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक बच्चे को उल्टी महसूस हो रही थी, जिसके लिए उसने सिर खिड़की से बाहर निकाला, इस दौरान उसके सिर से कोई चीज टकरा गई। इस हादसे के बाद से बस ड्राइवर मौके फरार हो गया। पुलिस ने मामले में स्कूल से जुड़े कुछ लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस और परिवहन विभाग दोनों हादसे के कारण की जांच कर रहे हैं। हादसे से गुस्साए परिजनों ने स्कूल में आकर तोड़फोड़ की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चे का नाम अनुराग मेहरा था। जो चौथी क्लास का छात्र था। वो सुबह स्कूल बस में आ रहा था। उसी दौरान ये हादसा हुआ। हादसे के बाद बस में बच्चे के खून के धब्बे और टूटा हुआ कांच इस की भयावता को दर्शा रहे हैं। हादसे को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है, इतना ही नहीं लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ भी की।
बस ड्राइवर की लापरवाही ने ली बच्चे की जान
इस पर परिजनों का कहना है कि अनुराग स्कूल जाते वक्त बिल्कुल ठीक था। स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से उसकी जान गई है। परिवार का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बताया कि अनुराग को उल्टी महसूस हुई। उसके बाद उसने सिर बस से बाहर निकाला जो खंबे या किसी ठोस चीज से टकरा गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पिता अंकुर मेहरा ने भी स्कूल प्रशासन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले में सीएम योगी (CM Yogi) ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने बच्चे की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मासूम बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया। खबर सुनते ही माता-पिता भागते हुए स्कूल पहुंचे। वहां बच्चे का शव देखकर वे आक्रोशित हो गए और स्कूल प्रिंसिपल के साथ हाथापाई करने लगे। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को समझाकर शांत कराया। साथ ही पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल को कस्टडी में भी ले लिया है। इस पर मोदीनगर सीओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि, बस मोडते वक्त ड्राइवर ने की लापरवाही सामने आई है। पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी के लिए प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया गया है।