Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का त्योहार आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में शनिवार सुबह गणपति की आरती की गई और उन्हें भोग भी लगाया गया।
इस दौरान लोगों को भगवान गणेश के जयकारे लगाते हुए भी देखा गया। इसके बाद वहां स्थित भक्तों ने गणपति जी के दर्शन किए और पुणे के दगडूशेठ हलवाई मंदिर में 'महाआरती' का आयोजन भी किया।
'लालबाग के राजा' के माथे सजा सोने का मुकुट
मुंबई में स्थित 'लालबाग के राजा' यानी गणेश मूर्ति का शनिवार को खास श्रृंगार देखने को मिला। इस दौरान मंदिर में लंबी लाइन भी देखने को मिली। बता दें कि, इस साल, लालबाग के राजा को 20 किलोग्राम का सोने के मुकुट से सजाया गया, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है। यह मुकुट इस पांडाल की भव्यता को और बढ़ा रहा है और भक्तों को आकर्षित कर रहा है।
महाकालेश्वर में भी हुआ भगवान शिव का विशेष श्रृंगार
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में गणेश चतुर्थी पर शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया। शिवलिंग को भगवान गणेश की तरह सजाया गया था। विघ्नहर्ता गणेश के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इसके अलावा और भी कई मंदिरों में गणेश चतुर्थी को बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है।