G20 Summit 2023: भारतीय राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन का 10 सितंबर यानी आज समापन हो गया है। सम्मेलन के समापन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को G20 की अध्यक्षता सौंप दी है। इसके अलावा पीएम मोदी ने ऐलान किया कि नवंबर के अंत में G20 की वर्चुअल बैठक आयोजित होगी। इससे पहले बैठक में 'वन फ्यूचर' विषय पर भी चर्चा हुई।
समापन सत्र में क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित भारत मंडपम में G-20 प्रेसीडेंसी का बैटन ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपा। इसके साथ ही पीएम ने अगले साल के आयोजन के शुभकमानाएं भी दी हैं। उन्होंने कहा कि, "ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं।"
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने G20 के समापन भाषण में कहा कि "जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के पास नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है। इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए और प्रस्ताव रखे. हमारा कर्तव्य है कि जो सुझाव हमें मिले हैं उनकी एक बार फिर समीक्षा की जाए ताकि उनकी प्रगति को गति दी जा सके।"
"मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी 20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें। हम उस वर्चुअल सत्र में इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। मुझे आशा है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे। इसी के साथ मैं जी20 सत्र के समापन की घोषणा करता हूं।" पीएम मोदी ने आगे कहा कि "संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो। 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ आप सबका धन्यवाद।"
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वक्त के साथ बदलाव जरूरी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फिलहाल पांच सदस्य हैं। इनमें अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस शामिल है। भारत इसके स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग लंबे समय से करता आ रहा है।
जी20 के पहले दिन क्या हुआ ?
इससे पहले 9 सितंबर को सभी देशों के बीच ‘वन अर्थ, वन फैमिली’ विषय पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत मोरक्को में आए भूकंप के पीड़ितों से संवेदनाएं जताते हुए किया था। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि "यह हम सबका साथ चलने का समय है, इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र हम सबके लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है।"
इसके साथ पीएम मोदी ने अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता देने का ऐलान किया। इसके साथ ही पहले दिन 'नई दिल्ली G20 लीडर्स समिट डिक्लेरेशन' / G20 New Delhi Leaders' Declaration को सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके बाद 9 सितंबर की रात में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से डिनर का आयोजन हुआ, जिसमें G20 के नेताओं ने शिरकत की।