जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां के पिंजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की तरफ से बलों के खोजी दल पर गोलियां चलाए जाने और सुरक्षा बलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई किए जाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जिसके बाद मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है। जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे। ऐसे में पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में कुल नौ आतंकियों को ढेर किया गया है।
और पढ़े Haryana News | Chhattisgarh News | Rashifal | Jokes