Heath Streak Passed Away : जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का रविवार तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके फार्म पर निधन हो गया। उन्होंने 49 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। हीथ स्ट्रीक के निधन की जानकारी उनकी पत्नी ने फेसबुक पे पर कुछ फोटोज के साथ एक पोस्ट शेयर कर दी। बता दें कि हीथ स्ट्रीक लंबे समय से लीवर कैंसर से जूझ रहे थे।
हीथ स्ट्रीक की पत्नी नादीन ने पति के निधन को लेकर फेसबुक पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "आज सुबह के शुरुआती घंटों में, मेरे जीवन का प्यार और मेरे प्यारे बच्चों के पिता को उनके घर से स्वर्गदूतों के साथ ले जाया गया। वो घर में ही अपना आखिरी वक्त बिताना चाहते थे। आखिरी समय में वो परिवार और रिश्तेदारों के साथ रहें।"
ऐसा था हीथ स्ट्रीक का क्रिकेट कॅरियर
बता दें कि हीथ स्ट्रीक ने अपने 12 साल के क्रिकेट कॅरियर में जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट, 189 वनडे खेले थे। इसमें उन्होंने क्रमश रू 1990 और 3000 रन बनाए थे। लेकिन पहचान अपनी गेंदबाजी के लिए मिली थी। उन्होंने टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट लिए थे और अभी तक दोनों ही फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।