उत्तराखंड के पूर्व मुख्यंमत्री हरीश सिंह रावत की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। हरिश रावत को पेट में दर्द और उल्टी के शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति समान्य है। साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे।
इससे पूर्व में हरीश रावत को कार हादसे में भी चोट आई थी। उनके सिर और सीने में चोट आई थी, साथ ही उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद से ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों भी उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें देहरादून स्थित हिमालयन जौली-ग्राट अस्पाताल में भर्ती किया गया था, जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनका हाल-चाल जानने पहुंचे थे।