Frank Misson Death: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय शौक की लहर है, क्योंकि टीम के पूर्व तेज गेदंबाज फ्रैंक मिशन (Frank Misson) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि वह घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व करते थे। एच्लीस की इंजरी की वजह से उनका क्रिकेट करियर बहुत ही जल्द खत्म हो गया था।
मिशन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साल के अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल पांच टेस्ट मैच खेले। तो वहीं उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/58 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। साथ ही बता दें कि यह रेड बाॅल क्रिकेट इतिहास का पहला ऐसा मैच था, जो टाई खत्म हुआ था।
इसके अलावा मिशन ने न्यू साउथ वेल्स के लिए 1958 से लेकर 1964 तक 71 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले, जिसमें 31.13 की शानदार औसत से कुल 177 विकेट अपने नाम किए। साथ ही मिशन क्रिकेट खेलने के साथ एक बेहतीन एथलीट भी थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई एथलेटिक्स मध्य-दूरी कोच पर्सी सेरुट्टी के साथ ट्रेनिंग की थी, जो हर्ब इलियट के कोच थे। मिशन ने 1960 रोम ओलंपिक में 1500 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया था।