हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मानसून (Monsoon) ने दस्तक के साथ ही राज्य में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जगह-जगह भूस्खलन (landslide) और बादल फटने (Cloudburst) की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में खाद्य आपूर्ति विभाग ने आपदा से प्रभावित होने वाले परिवारों को निशुल्क राशन और गैस कनेक्शन देने का फैसला किया है। यह राहत उन लोगों को दी जाएगी, जिन लोगों का बादल फटने और भारी बारिश में घरों का सामान बह गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग बाढ़ पीड़ित परिवारों को चावल, दालें, आटा, रिफाइंड, नमक और गैस सिलेंडर भी फ्री में देगा। कुल्लू (Kullu) के मणिकर्ण, बिलासपुर (Bilaspur) के कुह-मंझवाड़ और चंबा (Chamba) के तीसा में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इसमें कई लोग काफी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
विभाग ने इन लोगों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया है। उधर, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Rajendra Garg) ने कहा कि आपदा के दौरान पीड़ित परिवारों को मुफ्त राशन और गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं। वहीं, राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा (Randhir Sharma) ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने पहले ही आपदा प्रबंधन बोर्ड और प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। बादल फटने की घटनाएं सामने आते ही जिला, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड और एनडीआरएफ के जवानों को तुरंत राहत कार्यों में लगने के आदेश दिए गए हैं।