Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नवदुर्गा प्रतिमा जुलूस में पथराव और फायरिंग से एक युवक की मौत हो गई। सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद हरदी थाने के प्रभारी और चौंकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया। इस बीच मृत युवक का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक घर से हरा झंडा उतारकर भगवा झंडा लहराते हुए दिख रहा है।
पहले पथराव और फिर फायरिंग
घटनाक्रम हरदी थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव का है। रविवार शाम यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था। महराजगंज बाजार में जयकारा लगाते हुए लोग जा रहे थे, लेकिन अब्दुल हमीद के घर के बाहर कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस बीच उपद्रवियों ने फायरिंग कर दी। जिससे रेहुआ मंसूर निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ की गोली लगने से मौत हो गई। एक अन्य युवक घायल है।
बहराइच के महसी में बवाल से पहले का खौफनाक वीडियो। जिस युवक को गोली मारी गई, वह टीन के सहारे छत पर चढ़कर हरे झंडे को फाड़ता दिख रहा है। हरा झंडा उतारकर भगवा झंडा फहराया। फिर दुकान में पथराव हुआ।
वाहनों में तोड़फोड़ व घरों में लगाई आग
महाराजगंज बाजार में घटना की जानकारी लगते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी बवाल हो चुका था। लोगों ने वाहनों और घरों में तोड़फोड़ करते हुए उनमें आग लगा दी। हिंसा की इस आग में 4 घर जल गए हैं। मूर्तियों का विसर्जन पुलिस सुरक्षा में कराया गया।