फतेहाबाद (Fatehabad) के गांव झलनिया के पास नियोनेट केयर एम्बुलेंस यानी शिशु एंबुलेंस शुक्रवार देर रात को पलट गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार 4 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एंबुलेंस अनाथ बच्चे को छोड़ने के लिए पंचकूला गई थी, वहां से लौटते वक्त हादसा हो गया।
इस हादसे में महिला एवं बाल विकास की कर्मचारी सविन, एंबुलेंस ड्राइवर बलराज, स्टाफ नर्स शिल्पा और महिला कर्मचारी मीणा भी घायल हुए हैं। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मी को थोड़ी चोटें आई हैं। बता दें कि एक अनाथ बच्ची को पंचकूला के अनाथालय छोड़ने के लिए फतेहाबाद से एक टीम गई थी। बच्ची को एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था। बच्ची को छोड़कर एंबुलेंस वापस फतेहाबाद आ ही रही थी कि अचानक गांव झलनिया के पास एंबुलेंस के सामने से एक गाड़ी आ गई। उसे बचाने के चक्कर में एम्बुलेंस पलट गई। जिससे गाड़ी में सवार लोग घायल हो गए।