पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लुधियाना के कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर एक धमाका हुआ है। इसके बाद वहां भगदड़ का मची हई है। लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबित, धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है, साथ ही कई लोगों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है।
आपको बता दें कि जिस समय कोर्ट परिसर में धमाका हुआ था उस समय कोर्ट परिसर में कम भीड़ थी। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से राहत मिली। अगर परिसर में भीड़ ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।