पाकिस्तान में आज एक बस में धमाका हो गया है। इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है। और कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। धमाके में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के ऊपरी कोहिस्तान इलाके के लेबर कैंप के पास बुधवार को बस में हुआ है। इस बस में चीनी नागरिक सवार थे। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, धमाके से मरने वालों में 6 चीनी इंजीनियर और सुरक्षाबल के 2 जवान भी शामिल हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बस में 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे। यह बस दसू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही थी। बस की सुरक्षा में पाकिस्तानी सैनिक लगे थे। बताया जा रहा है कि अचानक ही बस में जोरदार धमाका हो गया। बम बस के भीतर कहां रखा गया था और कितनी डेंसिटी का था, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद आरिफ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि इस घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। सब को कब्जे में ले लिया गया है और घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में इससे पहले आतंकियों ने पाकिस्तानी आर्मी को निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में एक कैप्टन समेत 12 जवानों की मौत हो गई थी और 15 जवान घायल ही गए थे। आतंकियों ने 6 टेलीकॉम ऑपरेटर्स को बंधक बना लिया था।