हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां भड़ेला-अंद्राल मार्ग पर भूस्खलन (Landslide) हो गया। लेकिन यह भूस्खलन एक बाइक राइडर की राह को रोकने में असफल रहा।
दरअसल, भूस्खलन के बाद जहां रास्ता वाहनों के लिए बंद हो गया था, वहीं बाइक राइडर ने बिना हिम्मत हारे अपना रास्ता तय किया। उसने एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से बाइक को डंडे में बंधा और कंधों पर उठाकर टनों के हिसाब से गिरे मलबे और पत्थरों के ढेर को पार कर अपने गंतव्य तक पहुंच गया। यह मामला बुधवार का बताया जा रहा है। बाइक राइडर और एक अन्य व्यक्ति के इस फैसले को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।