Haryana news: हरियाणा में चुनाव आयोग की टीम दो दिवसिय दौरे पर पहुंची गई हैं । चुनाव आयोग की टीम आज और कल हरियाणा में चुनाव की तैयारियों का समिक्षा करेंगी । इन दो दिनों में चुनाव आयोग की टीम अलग -अलग राजनीतिक दलों के साथ चुनाव को लेकर मंथन करेंगी । वहीं हरियाणा सरकार भी इसके लिए एक्टिव मोड में नजर आ रही है । चुनाव आयोग के दौरे के बाद उम्मीद लगाई जा रही हैं, कि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। बता दे कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को पूरा हो रहा है। राज्य में 90 विधानसभा सीटे हैं । वही अभी से ही अलग - अलग राजनीतिक पार्टियों ने प्रदेश में चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी हैं। हरियाणा के बाद चुनाव आयोग की टीम का यह दौरा महाराष्ट्र और झारखंड में भी हो सकता है ।
इस साल होने वाले हैं 4 राज्यों में चुनाव
वहीं इस साल 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इनमें हरियाणा के अलावा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र शामिल है। झारखंड में 5 जनवरी और महाराष्ट्र में 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उच्चतम न्यायालय ने दिसंबर 2023 में जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का आदेश जारी किया था।