Himachal ED Raid: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मंडी, कांगड़ा और ऊना जिला के कुछ निजी अस्पतालों में ईडी से आए अधिकारियों ने रेड की हैं। वही, जिला कुल्लू के 1 निजी अस्पताल की दो शाखाओं में ईडी द्वारा रेड की गई हैं और दोनों अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना से संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। दोनों अस्पताल एक ही फर्म के हैं और मंडी जिला के गुटकर में भी इनका ही एक अन्य अस्पताल हैं। फिलहाल ईडी की टीम ढालपुर के हरिहर हॉस्पिटल और बड़ा भुईन के अस्पताल में छानबीन कर रही हैं और सुरक्षा कर्मी भी टीम के साथ मौजूद है।
ईडी की टीम जैसे ही इन दोनों अस्पताल में पहुंची तो अस्पताल प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया। रेड में शामिल अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ मुलाकात की और आयुष्मान भारत योजना के तहत किए गए इलाज से संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। ऐसे में ईडी की टीम अस्पताल में दस्तावेजों की जांच कर रहीं हैं और कुछ दस्तावेज उन्होंने अपने कब्जे में भी लिए है।
इन जगहों पर ED की रेड
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और ऊना जिला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेताओं और कुछ कारोबारियों के प्राइवेट अस्पतालों व घरों पर रेड की है। ईडी की टीम आज सुबह तड़के कांगड़ा और ऊना में अलग अलग ठिकानों में पहुंची है। सूत्र बताते हैं कि यह रेड आयुष्मान भारत और हिम केयर स्कीम की गड़बड़ियों से भी जुड़ी हो सकती है। मगर इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
सूचना के अनुसार, ईडी की टीम ने नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और उनके निजी फोर्टिस अस्पताल पर रेड की है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। डॉ. शर्मा सुबह के वक्त स्थानीय मंदिर में मूर्ति की स्थापना कर रहे थे। इस दौरान ईडी की टीम उन्हें अपनी गाड़ी में उठाकर ले गई।