Sanjauli Protest: हिमाचल प्रदेश की राजधानी में इन दिनों अवैध मस्जिद का मुद्दा गरमाया हुआ है। हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन के ऐलान के बाद राजधानी में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं धारा 163 भी लगाई गई है, इस धारा के चलते पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है। नारेबाजी सहित किसी भी तरह का प्रदर्शन करने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। यह धारा आज सुबह 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक लागू रहेगी।
पुरानी टनल से हो रही वाहनों की आवाजाही
प्रदर्शन के चलते शिमला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। वहीं संजौली ढली टनल में हाल ही में बनी नई टनल से वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब एकमात्र पुरानी टनल से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है।
Sanjauli Protest Latest Update:-
संजौली क्षेत्र में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के खिलाफ शिमला में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी जारी है।
संजौली इलाके में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प हुई।
संजौली मस्जिद का मामला इस समय कोर्ट में है यहां एक मंजिल बनाने की अनुमति दी गई थी लेकिन इशके बावजूद नियमों की अनदेखी कर अवैध निर्माण किया गया है।