Waqf Board Amendment Bill 2024: आज लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल पेश हुआ, जो वक्फ के पुराने कानूनो में बदलाव के लिए लाया गया हैं जिसका विपक्ष ने खलकर विरोध किया । इस बिल का लोकसभा में पेश होते ही बिल के विरोध में जोरदार हंगामा शुरु हो गया । विपक्ष ने कहा यह बिल अल्पसंख्यको के खिलाफ हैं
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दिन अवैसी और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बिल का विरोध किया । इस बिल में 1995 के वक्फ कानून का नाम बदलकर Unified Waqf Management , Empowerment, Efficiency and Development Act 1995 रखा गया है इस बिल के जरिए पुराने कानूनों में करीब 40 बदलाव किए गए हैं , इस बिल में कहा गया हैं कि 1995 और 2013 राज्य वक्फ बोर्ड कानूनो के बावजूद वक्फ में कोई सुधार नही हुआ है वक्फ के संचालन में अपारदर्शिता है
वक्फ बिल पर बोले केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू
इस बिल को लेकर मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा वक्फ पर माफियाओ का कबजा है विपक्ष वोट बैंक के चलते इस बिल के खिलाफ हैं कई सांसद आकर मुझसे आकर कह रहे हैं हम इस बिल के समर्थन करते हैं लेकिन पार्टी इसका विरोध करती हैं
वक्फ बिल पर बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव
प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा की मैं इस बिल का विरोध करता हूं कहा की यह राजनीति के तहत हो रहा हैं
बता दे की इस बिल को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया । ऐसा माना जा रहा है की यह बिल पास होने से वक्फ बोर्ड की शक्तिया कम हो जाऐंगी । वही कई मुस्लिम संगठनो ने इस बिल का विरोध किया हैं ।
वक्फ बिल पर बोली बीएसपी प्रमुख मायावती
"मंदिर-मस्जिद, जाति, धर्म और सांप्रदायिक उन्माद आदि की आड़ में कांग्रेस-बीजेपी आदि ने बहुत राजनीति कर ली और उसका चुनावी लाभ भी काफी उठा लिया, लेकिन अब देश में खत्म हो रहा आरक्षण, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ापन आदि पर ध्यान केंद्रित करके सच्ची देशभक्ति साबित करने का समय ।
कांग्रस सासंद सी वेणुगोपाल बोले यह बिल संविधान के विरोध हैं उन्होने दावा कि यह आस्था और धर्म पर हमला हैं ।