देश की राजधानी दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट (Rajendra Nagar assembly seat) के लिए उपचुनाव (by-election) का बिगुल बज चुका है। इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इसकी घोषणा की। संजय सिंह ने कहा राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर आप पार्टी ने दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार के लिए चुना हैं।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक हमारे उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही संजय सिंह ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (BJP President Adesh Gupta) को दुर्गेश पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी है। उन्होंने कहा, "मैं आदेश गुप्ता को बताना चाहता हूं कि दिल्ली एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (MCD in-charge Durgesh Pathak) राजिंदर नगर में हैं, आइए उनका सामना कीजिए।
बता दें कि राघव चड्ढा इस सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक थे। चड्ढा के राज्यसभा के लिए चुने जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी ने आखिरी बार 2013 के चुनाव में यह सीट जीती थी, जब उसके उम्मीदवार आर.पी. सिंह (R.P. Singh) थे। इस सीट पर 23 जून को मतदान होगा, जबकि उपचुनाव (by-election) के नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे।