दिल्ली (Delhi) के उस्मानपुर (Usmanpur) इलाके में मंगलवार तड़के एक कूड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी बीएस चौहान के अनुसार, इस आगजनी में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ अभी तक आग लगने के कारण की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि अधिकारी का कहना है कि वह इस आगजनी के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।