Covid Cases in India:देश में इन दिनों कोविड-19 के मामलों में सक्रियता देखी जा रही है। आज यानी 26 अगस्त 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 1,503 के आसपास बनी हुई है। 25 अगस्त 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,508 थी, जबकि 24 अगस्त 2023 को इनकी संख्या 1,484 दर्ज की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 60 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 64 लोग कोविड-19 से उबरे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में महामारी से एक की मौत हुई है। भारत में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 531,928 दर्ज किया गया है।
इससे पहले 25 अगस्त को 73 नए मामले सामने आए थे, जबकि 24 अगस्त को 54 नए मरीज मिले थे, जबकि 01 नवंबर 2022 को 1,046 नए मामले सामने आए थे।केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है, इसके बाद पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में मामले सक्रिय हैं। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.93 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 121,628 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने पिछले सात दिन के दौरान 449 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।
भारत में केरल में 1001 मामले सक्रिय हैं जबकि पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या 183 है। इसी तरह महाराष्ट्र में 164, उत्तरप्रदेश में 56, हरियाणा में 24, त्रिपुरा में 12, दिल्ली में 9, ओडिशा में 8, मेघालय में 7, और सिक्किम में 7 मामले सक्रिय हैं।