भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। देश में बीते 24 घंटे में अबतक के सबसे कम केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 201 दिन के बाद कोविड-19 के देश में 20 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल में भी कमी दर्ज की गई है।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,795 नए केस दर्ज किए गए हैं और 179 लोगों की मौत हुई है। जबकि एक दिन में 26,030 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,36,97,581 हो गई है और कुल ठीक होने वाले मरीजों का आकड़ा 32,9,58,002 हो गया है। अगर देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या की बात की जाए तो, यह संख्या 4,47,373 हो गई है। अब देश में एक्टिव केसों की संख्या 2,92,206 रह गई है। इन सभी को विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।