भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही हैं। शनिवार के दिन देश में कोरोना वायरस के 70 हजार के पार मामले सामने आ रहे हैं। जिस कारण देश में कोरोना आंकड़ा 29 लाख 75 हजार को पार कर गया है। भारत कोरोना के मामले में बहुत जल्द ब्राजील को पीछे छोड़कर विश्व में दूसरे पायदान पर आने वाला हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 69,239 हजार मामले सामने आए हैं और 912 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,239 मामले सामने आये हैं और 912 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30,44,941 हो गई है। जिसमें 7,07,668 एक्टिव मामले हैं। जबकि, 22,80,567 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण भारत में अब तक 56,706लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना वायरस के साथ जंग तेज हो गयी है। देश में हर रोज 9 लाख कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में 21 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोविड-19 सैंपलों की कुल संख्या 3,44,91,073 है, जिसमें 10,23,836 सैंपलों का टेस्ट शुक्रवार यानी 21 अगस्त को किया गया है।