Corona Update : भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रतिदिन देश में कोरोना के 1 लाख 30 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं देश में ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron) भी तेजी से बढ़ रहा है। समाचार एजेंसी के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid19) के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए हैं, जबकि 327 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा एक दिन में 40,863 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है।
इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। अगर देश में कोरोना एक्टिव केसों की बात की जाए तो, अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है। इन सभी के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। इन सब के अलावा देश में कोरोना वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या 3,44,53,603 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 327 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,83,790 हो गई है।
27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन संक्रमण पहुंचा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ये वैरिएंट देश के 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच चुका है। अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश में कुल 3,623 मामले सामने आए हैं। ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 1,409 हो गई है।