दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। 2022 के पहले दिन यानी एक जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 2716 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कोरोना संक्रमण की दर 3.64 हो गई है। जबकि 82 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अब दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 3.64% पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि कल दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 2.44 फीसदी था। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1796 मामले सामने आए थे और सकारात्मकता दर 2.44 थी।
माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का हाथ है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन धीरे धीरे सामुदायिक प्रसार कर रहा है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 50 फीसदी से ज्यादा सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसका सीधा सा मतलब है कि दिल्ली में नए वेरिएंट का असर दिख रहा है।