देश में हर दिन सैकड़ों की संख्या में सड़क हादसे होते है। कई बार हादसे इतने गंभीर होते है कि लोगों की जान भी चली जाती है। लेकिन सड़क हादसों में गई लोगों की मौत उनके परिजनों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब होती है। इस सब को देखते हुए भारत सरकार ने अब सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को दिए जाने वाले मुआवजे को बढ़ा दिया है। पहले यह मुआवजा 25 हजार रुपये तक का था लेकिन अब इसे बढ़ाकर दो लाख रुपये तक कर दिया गया है। भारत सरकार के इस नए नियम वाले आदेश को 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा।
दरअसल भारत सरकार ने हिट एंड रन केस में पीड़ित की मौत होने पर उसके परिजनों को दिया जाने वाला मुआवजा एक अप्रैल से आठ गुना बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का फैसला किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक अधिसूचना जारी करते हुए यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को दी जाने वाली मुआवजा राशि भी 12,500 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी गई है।
इस आदेश के बाद से ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि योजना का नाम ‘हिट एंड रन’ मोटर दुर्घटना योजना के पीड़ितों को मुआवजा 2022 होगा। इस नए नियम के आदेश को एक अप्रैल 2022 से लागू किया जाएगा। मंत्रालय द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना के मुताबिक ‘हिट एंड रन’ मोटर दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवजा देने वाली अधिसूचना 25 फरवरी 2022 को जारी की गई है जिसमें क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि की गई है।
इसके साथ ही घायलों की बात करें तो इस नई अधिसूचना में गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए भी दी जाने वाली राशि को भी बढ़ाया गया है। अब इस राशि को बढ़ाकर गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये और मौत होने के मामले में वर्तमान के 25,000 रुपये दिए जाते थे। सरकार ने अब इसे भी बढ़ाकर 2,00,000 लाख रुपये कर दी है।
सड़क परिवहन मंत्रालय ने बताया है कि यह योजना एक अप्रैल 2022 से क्षतिपूर्ति योजना 1989 की जगह लागू की जाएगी। मंत्रालय द्वारा जारी की गई इस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुआवजे के लिए आवेदन करने और पीड़ितों को जल्द भुगतान जारी करने की प्रक्रिया के लिए भी नई समयसीमा तय कर दी गई है जिससे पीड़ित के परिजनों की मुश्किलें कम की जा सकें। और परिवार को किसी भी तरह परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।