Manohar Lal Faridabad visit: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज 11 बजे फरीदाबाद दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कष्ट निवारण समिति की बैठक करेंगे और लोगों की समस्याएं सुन मौके पर समाधान करेंगे।
सीएम मनोहर लाल फरीदाबाद के सेक्टर 12 में सीएम ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे, जिसमें करीब 15 मामलों पर सुनवाई होगी। इस दौरान मामलों से संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों को मौजूद रहने की भी हिदायत दी गई है।
इसके बाद सीएम मनोहर लाल सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के 12,600 लाभार्थियों से भी ऑनलाइन संवाद करेंगे।
फरीदाबाद DC विक्रम सिंह के अनुसार सीएम मनोहर लाल इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास भी करेंगे। कष्ट निवारण समिति के बाद सीएम मनोहर लाल सेक्टर -8 स्थित विकास परिषद द्वारा संचालित अस्पताल का उद्धाटन भी करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।