सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की है कि प्रदेश में हर साल 5000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इसका शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। सीएम मधुबन में हरियाणा सशस्त्र पुलिस के वच्छेर स्टेडियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे।
मधुबन में 86वें बैच के 1647 महिला व पुरुष सिपाही पासआउट हुए। सीएम ने उन्हें बधाई दी। आईपीएस की गृह मंत्री की परमिशन के बिना तबादले करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह टेक्निकल प्रॉब्लम थी। अब इसे ठीक कर लिया जाएगा।
धान घोटाले के बारे में पूछे सवाल पर सीएम ने कहा कि सरकार ने खुद इसकी जांच करवाई है। तीन बार पीवी को चुकी है। 90 करोड़ का धान जो कम मिला है, संबंधित विभाग उनसे ब्याज सहित वसूली करेगा।