Chhath Puja 2021: महापर्व छठ के तीसरे दिन यानी बुधवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं इसके अगले दिन गुरुवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस चार दिन तक चलने वाले पर्व का समापन हो जाएगा। इन दोनों ही दिनों में सूर्यदेव की पूजा का खास महत्व होता है। सूर्यदेव को पंचदेवों में से एक माना जाता है। इसी लिए रोज सुबह सूर्य को अर्घ्य देने से धर्म लाभ के साथ ही सेहत को भी लाभ मिलता है। ज्योतिष की माने तो छठ पर्व के तीसरे दिन सूर्यास्त के समय अर्घ्य देने के बाद सूर्य देव के 12 नामों का जाप किया जाए, तो सूर्य देव की तरह ही भक्त की किस्मत भी चमक जाएगी।
इस समय दें छठ पर पहला अर्घ्य?
बुधवार यानी 10 नवंबर को सूर्योदय (Sunrise) सुबह 6 बजकर 3 मिनट पर होगा। जबकि, सूर्यास्त (Sunset) शाम 5 बजकर 3 मिनट पर हो जाएगा। सूर्यास्त होते ही सभी व्रती सूर्य देव को अर्घ्य देना शुरू करे देंगे।
छठ पूजा 2021 की प्रमुख तिथियां-
8 नवंबर- नहाय-खाए से छठ पूजा प्रारंभ
9 नवंबर- खरना
10 नवंबर छठ पूजा, डूबते सूर्य को अर्घ्य
11 नवंबर- उगते सूर्य को अर्घ्य, छठ पूजा समापन