Chaudhary Birendra's meeting with CM Manohar Lal : हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। इसी बीच सोमवार को प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सीएम आवास में करीब सवा घंटे तक मुलाकात हुई। इस मुलाकात सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
करीब सवा घंटे तक चली बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने हलके की मांगों को रखा, साथ ही लंबित चल रही परियोजनाओं की सूची सीएम के सामने रखी। बताया जाता है कि इस दौरान मौजूदा राजनीतिक हालात और गठबंधन तोड़ने को लेकर भी बीरेंद्र सिंह ने लोकसभा और विधानसभा चुनावो को लेकर अपनी बात बेबाकी के साथ सीएम के सामने रखी है।
पूर्व केंद्रयी मंत्री और सीएम की बैठक के बाद मीडिया के गठबंधन के सवाल पर बीरेंद्र सिंह कहा कि गठबंधन से कोई लाभ होने वाला नहीं है। जेजेपी से गठबंधन की जरुरत क्या है, जेजेपी के पास वोट ही नहीं है, वो भाजपा को क्या वोट दिलाएंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा पहले से ही मजबूत है और दसों सीट जीतने की स्थिति में है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जजपा को भाजपा के खिलाफ वोट मिला था।
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा कर चुके हैं कि अगर भाजपा हाईकमान कहे तो जजपा के सात विधायकों वह भाजपा में ला सकते हैं। हरियाणा में बांगर की सियासत को लेकर दुष्यंत चौटाला और बीरेंद्र सिंह के बीच तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। साथ ही बीरेंद्र सिंह तुरंत प्रभाव से गठबंधन तोड़ने की वकालत भी कर चुके हैं। बता दें कि आने वाले साल में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सीएम के साथ उनकी यह मुलाकात काफी मानी जा रही है।