Charkhi Dadri: हरियाणा के चरखी दादरी स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गयी। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने के दौरान दुकान में मौजूद लाखों का माल मिनटों में राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं लग पाया है। वहीं मौके पर फायर बिग्रेड के पहुंचने से आग पर काबू पा लिया गया। और पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
इस दुकान में लगी आग
चरखी दादरी स्थित श्याम गारमेंट में आग लगने से सभी कपड़े जलकर खाक हो गए। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। जिससे की आग लगने के कारणों का पता लग पाए और व्यापारी के साथ न्याय हो। वहीं आस पास के दुकानदारों ने बताया की गारमेंटस की दुकान से धूंआ उठता देख दुकान के ऊपर स्थित लाइब्रेरी स्टाफ ने इसकी सूचना शोरूम मालिक को दी। जिसके बाद फायर बिग्रेड को सुचना दी गयी और आग पर काबू पा लिया गया।
दुकान के मालिक ने कहा
घटना के विषय में बताते हुए दुकान के मालिक राकेश ने कहा की उसने जसबीर के साथ पार्टनरशीप में शोरूम कर रखा था। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लगी है। उसने बताया कि शोरूम में करीब 90 लाख रुपए का सामान भरा हुआ था। जो की अब जलकर राख हो चूका है। साथ ही उसने कहा की फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंचने से आग पर काबू पा लिया गया