Uttarakhand IAS: उत्तराखंड में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है जिसमें 17 IAS अधिकारियों समेत 17 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। कार्मिक विभाग ने तबादले की जानकारी मंगलवार शाम को दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पर काफी लंबे समय से काम चल रहा था। प्रशासन ने कुल 17 अधिकारियों के विभाग बदलकर अन्य विभागों की जिम्मेदारी दी गई वहीं जिसमें से 15 IAS अधिकारियों और एक IFS और एक दीपक कुमार ITS सेवा के अधिकारियों के विभाग भी बदले गए हैं।
मुख्य विभागों की बात करें तो आवास विभाग अब सचिव मीनाक्षी सुंदरम को दे दिया गया है। ऐसे में आर मीनाक्षी सुंदरम को सरकार ने चार नए पदभार की जिम्मेदारी सौंपी है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से यह जिम्मेदारी वापस ली गई है। वहीं शैलेश बगोली को गृह एवं कारागार के साथ पेयजल की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले गृह विभाग सचिव दिलीप जावलकर को दी गई थी।
आर मीनाक्षी सुंदरम को सौंपे गए 4 विभाग
सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को आवास के अलावा आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना की जिम्मेदारी दी गई है।
जानिए किसे मिला कौन सा विभाग
-दिलीप जावलकर से गृह विभाग वापस लेकर सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को फिर से पशुपालन मत्स्य और दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई।
-रविनाथ रमन से तकनीकी शिक्षा विभाग से हटाया गया। रंजीत कुमार सिंह से आपदा विभाग हटाकर उन्हें सचिव तकनीकी शिक्षा दिया गया है।
-हरिश्चंद्र सेमवाल से पंचायती राज विभाग हटाया गया है अब उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के साथ आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दि गई।
-चंद्रेश यादव से संस्कृत शिक्षा और महिला सशक्तिकरण विभाग हटाकर उन्हें पंचायती राज विभाग दिया गया।
-बृजेश कुमार संत से समाज कल्याण विभाग के सचिव और आयुक्त पद को वापस लेकर उन्हें अब सचिव परिवहन और आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी दी गई।
-नीरज खैरवाल से नियोजन विभाग हटाकर उन्हें सचिव समाज कल्याण आयुक्त समाज कल्याण की जिम्मेदारी सौपी गई।
-सुरेंद्र नारायण पांडे से आवास विभाग हटाया कर कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।
-विनोद कुमार सुमन को सचिव वित्त सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई।
-आईएफएस अफसर पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव जलम की भी जिम्मेदारी मिली है।