उत्तराखंड: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 951 करोड़ के ऋण की मंजूरी दे दी है। बता दें कि राज्य के विकास के महत्वपूर्ण 48 योजनाओं के लिए केंद्र से 951 करोड़ के ऋण की विशेष सहायता को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विशेष सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।
वित्त मंत्रालय की ओर से जिन महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए 2023-24 के लिए राज्य को विशेष सहायता की स्वीकृत चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूंजीगत निवेश के अंतर्गत की गई है। इसमें जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल सुविधा के लिए 110 करोड़, नैनीताल में मॉडल कॉलेज अपग्रेडेशन के लिए 61 करोड़ रुपये, 500 बेड के दून मेडिकल कॉलेज के लिए 60 करोड़ एवं दून मेडिकल कॉलेज कैंपस के लिए 33.89 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान की गई है।
पीएमजीएसवाई में राज्य भागीदारी के लिए 56 करोड़ रुपये, रुड़की देवबंद रेल लाइन के लिए 55 करोड़ रुपये, सहसपुर में स्किल हब के लिए 25.91 करोड़ रुपये, फार्म मशीनरी बैंक के लिए 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।