By Election 2024: देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव और यूपी समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई है। यूपी में नौ, उत्तराखंड (एक सीट), पंजाब (चार सीट) और केरल (एक सीट) में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ है। इसके साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए हैं। आज खत्म हुए मतदान के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
इन नौ विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव
यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव संपन्न हुए। सभी सीटों पर सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी के बीच माना जा रहा है। हालांकि मैदान में बहुजन समाज पार्टी भी के अलावा कई अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं लेकिन टक्कर केवल दो के बीच मानी जा रही है।
कौन मारेगा बाजी?
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा पर हुए मतदान के बाद अब बारी है एक्जिट पोल की। इसको लेकर प्रदेश का हर मतदाता ही नहीं बल्कि पार्टी के नेता भी उत्सुक हैं। सभी उम्मीदवारों को परिणाम से की हवा के रुख को जानना है।
मेट्रिज एग्जिट पोल के रुझान आए सामने
इस बीच मेट्रिज एग्जिट पोल ने अपने अनुमान का एलान करते हुए एनडीए को सात और इंडिया गठबंधन के खाते में दो सीट दी हैं।