खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले केआरके (KRK) एक बार फिर खबरों में छाए हुए हैं। लेकिन इस बार वे अपने किसी बेतुके बयान को लेकर नहीं बल्कि अपने एक पुराने ट्वीट को लेकर फंस गए हैं। 2020 में किए गए एक विवादित ट्वीट को लेकर केआरके को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमाल रशीद खान (Kamaal Rashid Khan) आए दिन कोई न कोई ऐसा ट्वीट या बयान दे देते हैं जिससे सोशल मीडिया पर बवाल हो जाता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मलाड पुलिस ने कमाल राशिद खान को 2020 में उनके एक विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस का इस पर कहना है कि आज उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि साल 2020 में केआरके ने बॉलीवुड के दो दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। केआरके ने दोनों के निधन के बाद लिखा था, 'मैं सीरियस होकर ये बात कहना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही यह कहा था कि कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाएगा।'
इस ट्वीट के बाद 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने केआरके के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत केस दर्ज किया था। मलाड पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।