कांग्रेस (Congress) ने हरियाणा (Haryana) से राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में 'क्रॉस वोटिंग' (Cross Voting) करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) को कार्य समिति के सदस्य समेत पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। इस पर सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की तरफ से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से बिश्नोई की सदस्यता को खत्म करने भी सिफारिश की जा सकती है। बिश्नोई ने पार्टी के इस एक्शन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2016 और अन्य कई मौकों पर अगर पार्टी इतना जल्दी कदम उठाती, तो शायद उसकी हालत आज यह नहीं होती।
बिश्नोई ने इस कार्रवाई के बाद ट्वीट करके कहा कि 'अगर कांग्रेस 2016 और कई मौके पर इसी तरह से त्वरित और सख्त कदम उठाती तो आज उसे इस हालात का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा, "कांग्रेस में कुछ नेताओं के लिए तो नियम हैं और कुछ के लिए सिर्फ अपवाद हैं। पार्टी में नियमों को चुनिंदा तरीके से लागू किया जाता है। इससे पहले अनुशासनहीनता को बार-बार नजरअंदाज किया गया है। मेरे मामले में, मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुना और नैतिकता के आधार पर ही यह कदम उठाया।"
'फन कुचलने का हुनर आता है मुझे'
बिश्नोई ने ट्वीट में हरियाणा के 2016 के उस राज्यसभा चुनाव की तरफ इशारा किया है, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) की जीत हुई थी। इस दौरान कांग्रेस के कई विधायकों ने गलत पेन से वोट डाला था। हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Makan) की हार के बाद बिश्नोई ने ट्वीट किया था कि, ''फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते। सुप्रभात।" इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने एक ट्विटर यूजर के उस ट्वीट को भी री-ट्वीट किया था जिसमें उसने कहा था कि, ''सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है।''