रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 14) का हिस्सा रहीं भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह अपने स्टाफ के साथ कुछ दिन पहले ही गोवा गई थीं जहां उन्हें बीती रात दिल का दौरा पड़ गया। बता दें कि सोनाली फोगाट रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का एक हिस्सा रही थीं। सलमान खान होस्टेड इस शो में तमाम खुलासों के चलते सोनाली चर्चा में रहीं।
पति की मौत के बाद इस शख्स से हुआ प्यार
साल 2006 में हिसार दूरदर्शन (Hisar Doordarshan) में बतौर एंकर अपना करियर शुरू करने वाली सोनाली फोगाट ने साल 2008 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। वह एक सोशल मीडिया पर 'टिक टॉक' स्टार होने के लिए भी काफी चर्चा में रही थीं। यहां अगर बिग बॉस की बात करें तो सोनाली फोगाट ने शो में बताया था कि वह किस तरह अपने पति की मौत के बाद एक शख्स से प्यार कर बैठी थीं जो उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लेकर आया था।
राहुल वैद्य के साथ खोले कई राज
सोनाली ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ बातचीत में बताया था कि पति की मौत के बाद जब वह पूरी तरह टूट चुकी थीं तो उन्हें किसी के सहारे की बहुत जरूरत थी और तब उनकी जिंदगी में एक शख्स आया था जो उनके साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहता था। सोनाली फोगाट की शो में राहुल वैद्य और अली गोनी से काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी।
अली गोनी के साथ जुड़ा था सोनाली का नाम
बिग बॉस शो के दौरान लोग अली गोनी (Aly Goni) और सोनाली का नाम जोड़ने लगे थे, जिसे लेकर सोनाली बहुत निराश थीं। उनका मानना था कि वह जब शो के बाहर जाएंगी तब भी उनसे अली गोनी को लेकर सवाल किए जाएंगे। हालांकि उन्होंने कभी भी अली गोनी के साथ अपनी फीलिंग्स को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन दर्शकों ने दोनों की ट्यूनिंग को खूब एन्जॉय किया।