बाबा रामदेव सपोर्टेड कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कारोबारी दिन सप्ताह के पहले यानी सोमवार को रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 20 पर्सेंट से अधिक भाग गया। शेयरों में अपर सर्किट लग गया है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है। वजह यह है कि रुचि सोया का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर आ रहा है। दरअसल, रुचि सोया के बोर्ड ने करीब 4,300 करोड़ रुपये के FPO के लिए रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को मंजूरी दे दी है। कंपनी के अनुसार इश्यू 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च 2022 को बंद हो जाएगा।
रुचि सोया के शेयर ने सोमवार को NSE पर 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 963.75 रुपये पर पहुंच कारोबार कर रहे हैं। वहीं, इस साल 2022 में YTD के हिसाब से कंपनी के यह शेयर सिर्फ 12.96 पर्सेंट ही उछला था। लेकिन सिर्फ महीने भर में इस शेयर में 15.72 पर्सेंट की तेजी देखी गई है। कंपनी के FPO की मंजूरी की खबर भर से अब कंपनी के शेयर एक ही दिन में 20 पर्सेंट से अधिक उछल गए। कंपनी के शेयर में सोमवार को 160.60 रुपये की तेजी है। इससे पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयर 803.15 रुपये पर बंद हुए थे।
आपतो बता दें कि कुछ साल पहले तक इस तेल कंपनी रुचि सोया भारी कर्ज में दब गई थी जिसे बाद में बाबा रामदेव के योगदान के साथ से संजीवनी मिली थी। बाबा रामदेव के पतंजिल समूह ने साल 2019 में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था। इस समय रुचि सोया में प्रमोटरों की करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी है। एफपीओ के जरिए रुचि सोया कम से कम 9 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। रुचि सोया का ब्रांड नाम न्यूट्रेला है, जो भारत में सोया खाद्य पदार्थों में अग्रणी है। इसे रुचि सोया ने 1980 के दशक में लॉन्च किया था। इसके पास महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड जैसे ब्रांड भी हैं।