Fire In Bhiwani: हरियाणा देर रात चिनार मिल में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भयानक लग गई कि बूझाने के लिए भिवानी, हांसी, चरखी दादरी, सिवानी, रोहतक और हिसार से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया।
औद्योगिक सेक्टर स्थित चिनार फेब्रिक के कपड़ा उद्योग में लगी आग के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
दरअसल भिवानी का चिनार मिल दशकों पुरानी कपड़ा मिल है। ये शहर की शान और रोजगार का बड़ा जरिया है। अचानक लगी भीषण आग की लपटों में पूरा गोदाम, गोदाम में रखा कपड़ा और ऑफिस जलकर राख हो गया। वहीं औद्योगिक सेक्टर के व्यापारियों को भी हादसे की सूचना मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए। यहां तैयार किया जाने वाला फैब्रिक कपड़ा देश और विदेशों में भी भेजा जाता है।