भाई दूज का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस त्योहार को भाई टीका, यम द्वितीया आदि नामों से भी जाना जाता है। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाने वाला भाई दूज या यम द्वितीया हमारी पौराणिक परंपराओं से जुड़ा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भाई दूज के दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को अपने घर बुलाकर सत्कारपूर्वक भोजन कराया था। जिस तिथि को यमुना ने यम को अपने घर भोजन कराया था, उस तिथि के दिन जो मनुष्य अपनी बहन के हाथ का उत्तम भोजन करता है तो उसे उत्तम भोजन समेत धन की प्राप्ति भी होती रहती है। वहीं भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त में जो महिलाएं भाई दूज की कथा को विधि विधान के साथ सुनती और पढ़ती हैं उन्हें अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
भाई दूज पर क्या करते हैं?
-भाई दूज पूजा के लिए एक थाली तैयार की जाती हैं जिसमें रोली, फल, फूल, सुपारी, चंदन और मिठाई रखी जाती है।
-फिर चावल के मिश्रण से एक चौक तैयार किया जाता है।
-चावन से बने इस चौक पर भाई को बैठाया जाता है।
-फिर शुभ मुहूर्त में बहनें भाई को तिलक लगाती हैं।
-तिलक लगाने के बाद भाई को गोला, पान, बताशे, फूल, काले चने और सुपारी दी जाती है।
-फिर भाई की आरती उतारी जाती है और भाई अपनी बहनों को गिफ्ट भेंट करते हैं।
भाई दूज पूजा मुहूर्त
भाई दूज अपराह्न समय- 01:10 PM से 03:21 PM
अवधि – 02 घण्टे 11 मिनट
द्वितीया तिथि प्रारम्भ- 05 नवम्बर 2021 को 11:14 PM
द्वितीया तिथि समाप्त – 06 नवम्बर 2021 को 07:44 PM