हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और दो विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष और दो अन्य विधायकों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। इसके परिणामस्वरूप अब उप-सभापति रणबीर गंगवा सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करेंगे।
वही, अब हरियाणा विधानसभा के सभी विधायकों, स्पीकर, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों को अपने सदन की कार्यवाही में शामिल होने से पहले अपना कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य है। ऐसे में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें सत्र में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि हरियाणा विधानसभा का सत्र 26 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।